रविवार, 3 फ़रवरी 2008
नया शब्द "रचनात्मक स्वतंत्रता" अपने आप में कमाल है
पिछले दिनों हमारे स्वास्थ्य मंत्री जी को अचानक क्या सूझा कि उन्होने हमारे देश के उच्च कलाकारों को कुछ नसीहत दे दी अब भारत में नसीहत और उसको मानने वाले रेगिस्तान में सुई ढूंढने के बराबर है तो उल्टे उन्ही को एक करारा जवाब मिला जो काफ़ी कुछ ऑस्कर में भेजे जाने वाला डॉयलोग था "आप हमारी रचनात्मक आजादी हमसे छीन रहे हैं."
हाँ तो भाई लोगों सावधान हो जाओ! अब ये कलाकार लोग एक अलग दुनिया बना रहे हैं वो जिसे रचनात्मकता का नाम दे चुके हैं, अब ये मत पूछना कि ये किस बला का नाम है? और ये कैसे मिलेगी तो भाई लोगों सुनो.......
इसके लिये कुछ नियम हैं जो आप जल्दी सीख सकते हैं
नियम-
1. इसके लिये कैमरे के आगे रहना जरूरी है.
2. सिगरेट,शराब, स्मैक सार्वजनिक जगहों पर पियें जो ज्यादा रचनात्मक है.
3. क्या कहा हत्या,डकैती भी रचनात्मक हो सकते हैं? हो सकते हैं जी हो सकते हैं सरकार इस पर भी विचार कर रही है.
4. अब अंग-प्रदर्शन को तो रचनात्मकता का सर्टिफ़िकेट मिल ही चुका है,बलात्कार अभी लाइन में है.
5. भाई! देश के लोगों और देश का मजाक उड़ाना रचनात्माकता का उच्च-स्तर है जो विरले ही मिलता है इसे भी ट्राई कर सकते हैं
6. देश में कमाओ और बाहर मौज उड़ाओ ये अभी-अभी नियम शामिल हुआ है.
7. सब के बारे में बुरा सोचने लगोगे तो सफ़लता खुशी से दौड़ी चली आयेगी तुम्हारे पास.
8. शराब-सिगरेट का प्रचार की-रिंग और कैसेट के माध्यम से करो उसमें ज्यादा रचनात्मकता है.
9. कलाकार हो तो क्या किसी क्रिकेट टीम को नहीं खरीदा? लगता है अभी नये-नये हो.
10.दूसरी तीसरी शादी, लिव इन रिलेशनशिप ये रचनात्मकताएं बाहर से इम्पोर्ट की हुयी हैं इनका प्रयोग सावधानी से करें.
ये सब चुपचाप ही करना क्योंकि अगर ब्लॉग्स पर भारत सरकार की नजरें टेड़ी हो गयीं तो शायद हमारी "रचनात्मक आजादी " पर भी ना सवाल उठ खड़ें हो जाये.
No Response to "नया शब्द "रचनात्मक स्वतंत्रता" अपने आप में कमाल है"
एक टिप्पणी भेजें