सोमवार, 10 नवंबर 2008
ब्लॉगर शब्द का हिन्दी नामकरण क्या हो सकता है? इसे जनमानस तक पहुँचाने के लिये कुछ आसान और बढिया शब्द बताइये!
Posted on 12:32:00 pm by kamlesh madaan
आज रवीश जी ने एक अलग ही विचार प्रकट किया है जो उचित है ब्लॉगर को फुटबॉलर कहें, यकीनन उनके मन में उपजी इस बात को कई लोगों ने समझा होगा यां नहीं लेकिन ये सच है कि ब्लॉगर और चिट्ठा और पत्रकार के बीच की खाई को पाटने के लिये हमें कोई विकल्प तलाशना होगा जो दर्शित करे कि वो इंटरनेट पर हिन्दी में लिखने वाला प्राणी है जिससे ब्लॉगिंग यानी कि चिट्ठाकारी जनमानस तक पहुँच सके.
मेरा अनुरोध है कि हिन्दी के शीर्ष दिग्गज जैसे बेंगाणी बन्धु,समीर,प्रमोद जी,काकेश जी,द्विवेदी जी,पांडेय जी,अनूप जी,मैथिली जी,रवीश जी,रंजना जी,रचना जी,अरून अरोरा जी और मेरे सभी प्रिय ब्लॉगर भाई-बहनों से ये निवेदन है कि वो सब इस काम में आगे आयें और एक प्रतियोगिता ही आयोजित कर दें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 Response to "ब्लॉगर शब्द का हिन्दी नामकरण क्या हो सकता है? इसे जनमानस तक पहुँचाने के लिये कुछ आसान और बढिया शब्द बताइये!"
blogger is a neutral gender and it should remain so
i would prefer to be called as BLOGGER ONLY no hindi translation is going to make it any diferent .
why should any one in any case try to give blogger a hindi name . is it neccessary to put a "made in india tag " on every thing which even if it never was originated in india
by changing "blogger " to some other nomenclature we will take away the credit from the person who coined the term blogger
नहीं समझ नहीं आता कोई और शब्द
एक नया शब्द कृत्रिम रूप से गढ़ने की आवश्यकता समझ में नहीं आती। जब रेल,स्टेशन,साइकल, रिक्शॉ आदि शब्द हिन्दी में स्वीकार्य हो सकते हैं तो फिर ब्लॉग/ब्लॉगर क्यों नहीं हो सकते?
Blog---> चिट्ठा
Blogger-----> चिट्ठाकार
Blogging-----> चिट्ठाकारिता
Post------> प्रविष्टि
ब्लॉग के लिये चिठ्ठा और ब्लॉगर के लिये चिठेरा।
एक टिप्पणी भेजें