शनिवार, 4 अक्तूबर 2008
अब विन्डोज एक्स. पी. में अपने यू.एस.बी. ड्राइव को रैम की तरह इस्तेमाल करिये
आपने विन्डोज विस्टा की एक स्पेशल खूबी तो पहचानी ही होगी! अगर नहीं जानते हैं तो मैं बताता हूँ, विन्डोज विस्टा में एक स्पीडबूस्टर नामक सॉफ़्ट्वेयर इनबिल्ट है जिससे आप अपनी यू.एस.बी. ड्राइव को रैम की तरह इस्तेमाल कर सकते है.
ये एक कमाल का सॉफ़्टवेयर है विस्टा में लेकिन जब हम विन्डोज एक्स. पी. इस्तेमाल कर रहे हैं तो कैसे होगा ये सब ?
अब एक्स. पी. में एक सॉफ़्टवेयर विकसित हुआ है जिससे आप अपनी यू.एस.बी. को रैम की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं बस आप जितनी मैमोरी शेयर करना चाहते हैं वो सैट कर दीजिये! उदाहरण के लिये आपके पास 2 जी.बी. यू.एस.बी. पैन ड्राइव है तो आप उसका 1 या जो आपके मन में आये वो हिस्सा कैचे मैमोरी में शेयर कर दीजिये बस!
नोटः- इंस्टाल करने के बाद क्रैक फ़ाइल्स को C:// ड्राइव में Program files फ़ोल्डर में eboostr फ़ोल्डर में पेस्ट कर दीजिये
-अपने ड्राइव को एड बटन से डालिये फ़िर फ़िर मैमोरी शेयर कर Build Cache Now बटन दबा दीजिये बस!
है न आसान और कमाल का सॉफ़्ट्वेयर !
यहाँ से डाउनलोड करिये !
3 Response to "अब विन्डोज एक्स. पी. में अपने यू.एस.बी. ड्राइव को रैम की तरह इस्तेमाल करिये"
is jaankari kae liyae thanks
आभार जानकारी के लिए. नियमित लिखो.
कहां रहे मित्रवर?!
एक टिप्पणी भेजें