शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007

तस्वीरें जो बोलती हैं-भाग 2

Posted on 11:59:00 pm by kamlesh madaan

मेरी एक पोस्ट तस्वीरें जो बोलती हैं के लिये मुझे काफ़ी प्रोत्साहन मिला जिसके फ़लस्वरूप मैने आज इसका दूसरा भाग पोस्ट करने के लिये फ़िर से देश के जाने-माने छायाचित्रकारों (फ़ोटोग्राफ़रों) के चित्रों की मदद ली है, जैसा कि मैने पहले भी कहा था कि प्रत्येक चित्र के लिये एक ब्लॉग लिख सकता था लेकिन फ़िर आज यही कहूंगा कि इससे इन चित्रों की आत्मां ही मर जायेगी.

हर चित्र के लिये टाइटिल (शीर्षक) असली हैं जिसे खुद छायाकारों ने प्रदान किये हैं.

तो आइये देखें इनकी नजर से अपने प्यारे भारत देश के 'असली' रूप को



















INNOSANCE.:(इनोसैंस):.पवित्रता













SCHOOL .:(स्कूल):. विधालय



















ALONE WITH GOD .:(अलोन् विद् गॉड):. ईश्वर के साथ अकेले














THE REFREASHMENT .:(द रिफ़्रेशमैन्ट):. तरोताजा करना












THE TASTE OF INDIA.:(द टेस्ट ऑफ़ इन्डिया):. स्वाद भारत का















BALANSING ACT .:(बैलैंसिंग एक्ट):.संतुलन कला


















FIRST CLASS .:(फ़र्स्ट क्लास):.प्रथम श्रेणी















DREAM IS NEVER B/W .:(ड्रीम इज नैवर ब्लैक/व्हाइट) :.सपने कभी श्वेत-श्याम नहीं होते


















THE RUN .:(द रन):. दौड़













NEXT IN LINE .:(नैक्स्ट इन लाइन):. अगला कतार में है


















MARKET ON WHEELS .:(मार्केट ऑन व्हील्स):. पहियों पर बाजार


















TIREDNESS .:(टाइर्डनैस):. थकान













POTRAIT OF CROW .:(पोट्रेट ऑफ़ क्रो):. कौए का चित्र



















SATISFACTION .:(सैटिसफ़ैक्शन):. संतुष्टि


















PAN CAKES .:(पैन केक्स):. केक



















GHOST BAGGER .:(घोस्ट बैगर):. प्रेत भिखारी














HOW WE AND ? .:(हाउ वी एन्ड?):. हमारा अंत कैसा होगा?

6 Response to "तस्वीरें जो बोलती हैं-भाग 2"

.
gravatar
ghughutibasuti Says....

बहुत बढ़िया । परन्तु पहले और आखिरी चित्र में अंग्रेजी के शब्दों को गलत लिखा गया है । ये होने चाहिये INNOCENCE and HOW WE END .

घुघूती बासूती

.
gravatar
बेनामी Says....

BALANSING ACT balancing act
REFRESHMENT
BAGGER beggar
http://dictionary.reference.com/

.
gravatar
बेनामी Says....

SACH HAI, TASWEEREN BAHUT KUCH BOLTI HAIN.

http://shuaib.in/chittha

.
gravatar
बेनामी Says....

बोल चित्रों के
हैं अनमोल
इनसे अधिक
सच कोई नहीं
सका है बोल.