शनिवार, 1 मार्च 2008

सभी ब्लॉगर्स मित्र ध्यान दें

Posted on 1:14:00 pm by kamlesh madaan

आज शास्त्री जी के ककनमठ के बारे में लेख पढकर मन में फ़िर से अपने मातृभूमि ब्लॉग को जीवित रखने की इच्छा जाग्रत हुई है ये ब्लॉग केवल हिन्दी विकिपीडिया और देश के लिये समर्पित है, अतः इस ब्लॉग के लिये कोई भी सदस्य बन सकता है क्योंकि ये भले ही सामुदायिक(कम्यूनिटी ब्लॉग) है लेकिन इसमें किसी के भी हित के साथ अन्याय नहीं किया जायेगा! बल्कि सभी लोग इस ब्लॉग में वो जान्कारियां जुटायेंगे जो न पहले कभी सुनी न कभी पहले देखी.

तो फ़िर देर किस बात की मैं बस आपसे एक ई-मेल की दूरी पर हूँ जितने चाहे सदस्य बनें, मैं आपको आमंत्रित करता हूँ.

अगर आपके पास अपने शहर के बारे में जानकारी है तो आप इसमें लिख सकते हैं.

इसमें लिखने के लिये निम्न बातें आप जुटा सकते हैं जैसेः-- इतिहास,भाषा,रहन-सहन,पर्यटन,वर्तमान और औधोगिक जानकारियां भी हो सकती हैं.

तीन बातें जो इस ब्लॉग के लिये समर्पित हैं

1. हिट और आंकड़ों से इसे दूर रखा जायेगा
2. बेकार के वाद-विवाद को तो न कभी प्रकाशित किया जायेगा और न ही उसे कोई रूप दिया जायेगा, और कभी ऐसा हो भी जाता है तो उसे सभी साथियों द्वारा निपटाया जायेगा
3. इसके सारे लेख हिन्दी विकिपीडिया में साथ-साथ प्रकाशित करने की भी कोशिश की जायेगी जिससे विश्व को हिन्दी और भारत देश के बारे में जानने का मौका मिलेगा

नोटः चिट्ठाजगत,नारद,ब्लौगवाणी,हिन्दीब्लौग्स आदि के मुख्य कर्ता-धर्ताओं को इस ब्लॉग को अपने एग्रीग्रेटरों मे शामिल करने के लिये मैं फ़िर से आग्रह करता हूं?

अतः निवेदन स्वीकार किया जाये

आपका
कमलेश मदान

No Response to "सभी ब्लॉगर्स मित्र ध्यान दें"