रविवार, 9 मार्च 2008

तस्वीरें जो बोलती हैं--महिला दिवस स्पेशल--भाग-4

Posted on 3:03:00 am by kamlesh madaan

कल महिला दिवस था और महिलाओं के लिये मैं कोई स्पेशल ब्लॉग लिखना चाहता था लेकिन लिखने से ज्यादा मुझे मेरी तस्वीरों वाली श्रंखला और भी ज्यादा सार्थक लगती है, इसीलिये ये पोस्ट और तस्वीरें केवल महिला दिवस स्पेशल हैं.

ये तस्वीरें देश के जाने-माने छायाचित्रकारों (photographers) की हैं जिनके शीर्षक उन्ही लोगों द्वारा प्रदान किये गये हैं ,बिना किसी छेड़छाड़ के मैं इसे अपने ब्लॉग में दे रहा हूँ क्योंकि ये शीर्षक वाकई में इन चित्रों को सार्थक कर रहे हैं.

नोटः अगर आपने मेरे पिछले तस्वीरों वाले ब्लॉग्स को नहीं देखा है तो देखने के लिये क्रमशः भाग-1 -- भाग-2 -- भाग-3 पर क्लिक करके आप उसे भी देख सकते हैं

===========================================================================
===========================================================================


MARCH 8: मार्च 8





COURAGEOUS WOMEN IN THE MARKETS: साहसी महिलायें बाजार में



WOMEN IN LADAKH: लद्दाख की महिला



WORKERS AT CHILLI FIELD: मिर्च के मैदान में कामगार



WATER: पानी



NAMASTE KARO: नमस्ते करो!



GRANDMA's HOUSE: दादी माँ का घर



TAKING PICTURE: तस्वीरें लेना



INDIAN WOMEN COOKING: भारतीय महिला खाना बनाते हुए



HARD WORKING SMILE: मेहनती मुस्कुराहट



JEWEL OF KUTCHCH: कच्छ का आभूषण



A SAD DANCER: एक दुखी नर्तकी



RAJASTHANI WOMEN IN COLOR DOOR: राजस्थानी महिला रंगीन दरवाजे में



IN A MARKET: बाजार में



RUSTIC LOOK: देहातीपन



ORANGE SELLER: संतरे बेचने वाली



SHARE & CARE: चिंता और सलाह



SO! I'LL COME BACK: मैं वापस आउंगी

6 Response to "तस्वीरें जो बोलती हैं--महिला दिवस स्पेशल--भाग-4"

.
gravatar
बेनामी Says....

सच है मित्र
बोलती हैं तस्‍वीरें
बिना शब्‍दों के
खोलती हैं तदबीरें.

.
gravatar
दिनेशराय द्विवेदी Says....

कमलेश जी शानदार चित्र हैं सचाई उगलते हुए। हाँ आप का ब्लॉग फायरफॉक्स में पढ़ने में समस्या कर रहा है। आप इनस्क्रिप्ट की बोर्ड पर टाइपिंग शुरु कर दें। सब कुछ सही हो लेगा। मैं तीन माह पहले यही कर चुका हूँ। इस से टाइपिंग गति भी बढ़ेगी।

.
gravatar
अनूप शुक्ल Says....

तस्वीरें देखकर अच्छा लगा! शुक्रिया!

.
gravatar
Udan Tashtari Says....

वाह, हर तस्वीर बहुत कुछ बोल रही है.

.
gravatar
बेनामी Says....

यह सच्चा और गहरा एक पक्ष है।

.
gravatar
Admin Says....

बहुत खूब..सचमुच तस्वीरें बोलती हैं..