बुधवार, 5 मार्च 2008
क्या ओरकुट (orkut) और और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स भविष्य का सबसे बड़ा खतरा हैं यां कुछ और?
आज अचानक बैठे-बैठे टेलीफ़ोन डायरेक्ट्री उठाकर उसके पन्ने पलट रहा था कि अचानक एक बात दिमाग में कौंधी कि क्या वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट्री ओरकुट है?
सोचते हुये थोड़ा डर सा लगा और मन में सिहरन सी दौड़ गयी कि वाकई में ओरकुट हमारी निजता में कितनी दखलंदाजी कर चुका है इसका भान शायद पूरे विश्व को भविष्य में ही होगा.
शायद गूगल ओर्कुट के बहाने अपने प्रचार-प्रसार और भविष्य की भावी योजनाओं को बेचने की जुगत लगा रहा हो लेकिन ये किसी भी प्रकार से किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में बिना इजाजत की दखलंदाजी ही है जो शायद कानून के दायरे से बाहर है
लगभग लाखों-करोड़ों यूजर्स ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर अपना भरोसा जताते हुये अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक सूचनाओं को ऑनलाइन किया है, लेकिन क्या ये सही है ! ये कोई भी नहीं जानता.
लेकिन इसका भविष्य अगर नकारात्मक रूप में लिया जाये तो ये इन वेबसाइटों का सबसे खतरनाक पहलू भी हो सकता है, इसका असर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हमें दिखायी भी दे रहा है...कहीं बच्चे सामूहिक मौत का खेल खेलने में लगे हैं तो कही कोई किसी के प्रोफ़ाइल से उसके बारे में गोपनीय सूचनायें इकट्ठी कर के उसके अपहरण और हत्या की साजिश रचता है
कभी कहीं सामुदायिक कम्यूनिटी बनायी जा रही है जो हर तरह के अप्राक्रतिक क्रत्यों का मुख्य स्थान हैं तो कहीं ये किसी आतंकवादी गतिविधि का भी केंद्र बनते जा रहे हैं.
बात खत्म कर रहा हूँ लेकिन समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही बल्कि ये शायद विकराल रूप भी ले सकती है अगर इन वेबसाइटों पर अंकुश न लगाया गया तो....
6 Response to "क्या ओरकुट (orkut) और और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स भविष्य का सबसे बड़ा खतरा हैं यां कुछ और?"
oh! sign of terror very horrable
हर चीज के कई आयाम होते हैं, बस, थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यक्ता है. विचार अच्छा किया है.
ग़लत है यूं सारा दोष ओरकुट को देना, क्या ओरकुट नही होता ये अपहरण ये हत्याओं की वारदातें नही होती ? आप सिर्फ़ एक पक्ष देख रहे हैं, अभी हाल मी हिंद युग्म ने जिस इंटरनेट एल्बम बाज़ार में उतारा है, वो इन्ही ओरकुट पर मिले संगीतकारों की मेहनत है, दुनिया मे जीने के लिए भी आपको आवश्यक सावधानियाँ बरतनी पड़ती है, यही बात इन नेट्वोर्कों पर भी लागु होती है,
ये समस्या तो दिनोदिन बढ़ ही रही है।
कई सजग लोगों ने यह आशंका जाहिर की है, परंतु इस समस्या की गंभीरता का ठीक अंदाजा नहीं हो पा रहा है। कुछेक घटनाओं में ऑरकुट की दखलंदाजी का पता तो चलता है। पर अभी भी स्थिति पूरी स्पष्ट नहीं है। कृपया अपनी कल्पनाशीलता के आधार पर ही Worst की झलकी दें। ताकि अंदाजा हो सके कि बुरा से बुरा क्या हो सकता है और समय रहते सतर्कता बरती जा सके। - आनंद
ओरकुट समाज के लिए उतना ही खतरनाक है जितना की मनुष्य और उतना ही फायदेमंद है जितना की मनुष्य. यह मानव निर्मित है इसलिए इसमे मानव जनित गुण दोष हैं. चिंतित न होवे
एक टिप्पणी भेजें