बुधवार, 29 अगस्त 2007

ब्लॉग पेज को कैसे सजायें : भाग 1

Posted on 4:53:00 pm by kamlesh madaan

पहला कन्टेंट
मरकी स्क्रौल
मरकी स्क्रौल ये भी बढिया है आजमाकर देखेंगें ?

इसे आप टेम्पलेट ऑप्शन में जाकर एड-ए-पेज-एलिमेंट में एच.टी.एम.एल/जावा स्क्रिप्ट ऑप्शन में जाकर इन कोड्स को पेस्ट कर दें.

सुविधानुसार कहीं यां ऊपर नीचे रख सकते है










नीचे दिख रहे कोड को पेस्ट करें यां हूबहू वैसा ही लिखें. जहाँ >TEXT< लिखा है वहाँ अपना संदेश लिखें
अपना संदेश लिखना ना भूलें!
हर स्टाइल के लिये अलग अलग कोड हैं

3 Response to "ब्लॉग पेज को कैसे सजायें : भाग 1"

.
gravatar
अजित वडनेरकर Says....

कमलेश भाई , आपके काम को उलाहना कोई क्यों देगा ? सराहना ही मिलेगी, निश्चिंत रहें।
मैं तो कम्प्यू-कुलीनों की जमात में भी नहीं आता। आप जो भी ज्ञान देंगे वो मेरे जैसे लोगों के लिए प्रसाद होगा। अगली कड़ी का इंतजार रहेगा।

.
gravatar
Udan Tashtari Says....

वाह भाई, बहुत बढ़िया मास्साब, :)

तीन दिन के अवकाश (विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में) एवं कम्प्यूटर पर वायरस के अटैक के कारण टिप्पणी नहीं कर पाने का क्षमापार्थी हूँ. मगर आपको पढ़ रहा हूँ. अच्छा लग रहा है.

.
gravatar
बसंत आर्य Says....

ज्ञान दान से बढ कर कुछ नहीं. आपका शुक्रिया