शनिवार, 18 अगस्त 2007

सी.डी. को हुये 25 साल

Posted on 7:59:00 pm by kamlesh madaan


'दुनियाभर में संगीत और कंप्यूटर डेटा को सुरक्षित रखने के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली कॉम्पैक्ट डिस्क यानी सीडी ने अपने आविष्कार के 25 साल पूरे कर लिए है.'

जर्मनी में फ़िलिप्स और सोनी कंपनियों ने 25 साल पहले संयुक्त रुप से पहली सीडी बनाई थी. तब से अब तक दुनिया भर में लगभग 200 अरब सीडी बिक चुकी हैं.
डिज़िटल डाउनलोड की आधुनिक तकनीक के दौर में डेटा संरक्षण के क्षेत्र में सीडी को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है.
डिस्क के विकास के समय फ़िलिप्स में ऑप्टिकल समूह के सदस्य रहे पीट क्रेमर ने कहा, "25 साल पहले सोनी के साथ सीडी के विकास के समय हमारा पहला लक्ष्य सीडी को दुनियाभर में लोकप्रिय करना था."
उन्होंने कहा कि कंपनियों को कतई उम्मीद नहीं रही होगी कि कंप्यूटर और मनोरंजन जगत डेटा संरक्षण के लिए सीडी को इस बड़ी मात्रा में प्रयोग करेंगें.

संगीत जगत में क्रांति

दोनों कंपनियों ने 1979 में सीडी में और सुधार के लिए काम करना शुरू किया. उनका उद्देश्य एक घंटे का ऑडियो रिकार्ड करने वाली सीडी बनाना था. फिर 74 मिनट तक रिकार्ड क्षमता वाली सीडी विकसित की गई. फिर धीरे-धीरे संरक्षण की क्षमता बढ़ती ही गई.

बिक्री के लिए पहली सीडी बाज़ार में 1982 में आई जो प्रमुख रूप से संगीत की दुनिया में रिकार्डिंग के लिए उपयोग की गई.
उस समय उसकी क़ीमत लगभग 2000 डच गिल्ड थी जो आज के 1000 पाउंड के बराबर है.
पॉलीग्राम सीडी डेवलपमेंट टास्क फ़ोर्स के सदस्य रहे फ़्रेंक वान डेन बर्ग ने बताया, "चिली के मशहूर पियानो वादक क्लाडियो
अरायू की रिकार्डिंग जब सीडी पर हुई तो हम लोग इसकी इतनी स्पष्ट आवाज़ से चकित से रह गए थे."
हालाँकि डिज़िटल उत्पादों की वजह से पिछले 10 सालों में सीडी की बिक्री में गिरावट आई है.

इंटरनेशनल फ़ेडरेशन ऑफ फ़ोनोग्राफ़िक इंडस्ट्री के मुताबिक़ 2010 तक डिज़िटल उत्पादों का संगीत की दुनिया के एक चौथाई बाज़ार पर क़ब्ज़ा होगा.

1 Response to "सी.डी. को हुये 25 साल"

.
gravatar
Udan Tashtari Says....

वाह, यह तो बहुत अच्छी बात बताई. आभार.

सीडी को रजत जयंति की हार्दिक बधाई. खूब गोल गोल चमकते हुये घूमते रहने की शुभकामनायें.