सोमवार, 27 अगस्त 2007

सभी ब्लॉगरों के लिये तोहफ़ा मेरी तरफ़् से

Posted on 3:03:00 pm by kamlesh madaan

आज से मैं अपने तकनीकी पक्ष को भी अपने साथियों के बीच शेयर करूंगा,क्योंकि अगर सुविधायें हैं तो उसका इस्तेमाल भी होना चाहिये जिससे भविष्य में मेरे साथियों को अपना ब्लॉगपेज महत्वपूर्ण लगे.

ये सभी गैजेट्स उपयोगी है और इसकी श्रेष्ठता सिध्द भी हो चुकी लेकिन अब हमें इसका हिन्दी चिट्ठाकारी में भी प्रयोग करेंगें ये मेरा मानना है.

ये करीब साढे तेरह हजार के करीब गैजेट्स हैं जो किसी के लिये भी काफ़ी हैं
ये सभी काम के गैजेट्स है जैसे ऑनलाइन टी.वी.,यू-ट्यूब,गूगलटॉक,चैटिंग,आई.पी. नॉउ याहू मैसेन्जर,भागवत गीता,गेम्स,गूगल अर्थ आदि........
इस लिंक पर क्लिक करें
http://www.google.com/ig/directory?synd=open

6 Response to "सभी ब्लॉगरों के लिये तोहफ़ा मेरी तरफ़् से"

.
gravatar
बेनामी Says....

congrats for one good and informative creative post
your blog template is also nice
keep the good work going
regds/blessings

.
gravatar
बसंत आर्य Says....

इंजीनियर साहब ऐसे ही कुछ कुछ बताते रहिए.

.
gravatar
Sanjeet Tripathi Says....

ह्म्म, यह हुई ना कोई बात कमलेश भाई!!
शुक्रिया इस कदम के लिए!!
आपकी तकनीकी पोस्ट्स का इंतजार रहेगा!!

.
gravatar
Rachna Singh Says....

किसी भी नेट पेज का उदगम स्थल खोजें
i can see this but no link is there a link for it kamlesh

.
gravatar
Udan Tashtari Says....

बहुत आभार.

तीन दिन के अवकाश (विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में) एवं कम्प्यूटर पर वायरस के अटैक के कारण टिप्पणी नहीं कर पाने का क्षमापार्थी हूँ. मगर आपको पढ़ रहा हूँ. अच्छा लग रहा है.